नई दिल्ली. बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम की सबसे चहीती हनीप्रीत को पुलिस ने बीते मंगलवार को हिरासत में ले लिया. हनीप्रीत को एक महिला के साथ पंजाब के जीरकपुर- पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया. वही आज हनीप्रीत को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. इसके साथ ही पुलिस हनीप्रीत को रिमांड पर लेकर सच उगलवाएगी. हनीप्रीत को पुलिस करीब 38 दिनों से तलाश कर रही थी, लेकिन वह लगातार पुलिस को धोखा दे रही थी. जब हनीप्रीत समाचार चैनलों और वेबसाइटों पर अपने आप को निर्दोष बता रही थी, तभी पुलिस हरकत में आयी और उसको हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़े: पुलिस के कब्जे में राम रहीम की हनीप्रीत
अपने आपको बताया निर्दोष
वहीं कई चैनलों के पत्रकारों से बातचीत के दौरान हनीप्रीत ने अपने आपको को बेगुनाह बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि कानून पर पूरा भरोसा है और उन्हें और पापा (राम रहीम) को न्याय मिलेगा. लोगों ने पिता और पुत्री के रिश्ते का मज़ाक बनाया है.
मालूम हो कि 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को दो साध्वीं के साथ बलात्कार के जुर्म में कोर्ट ने 20 साल कैद की सज़ा सुनायी थी. जब राम रहीम की सज़ा का ऐलान किया गया तब पंचकूला में डेरा समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया था और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. इसी को लेकर पुलिस ने इस पूरी घटना को साजिश करार दिया. यह भी दावा किया कि हनीप्रीत और डेरा समर्थकों ने मिलकर राम रहीम को भागने की साजिश कर रहे थे. इसलिए पुलिस ने हनीप्रीत को ढूंढने पर पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी कर डाली थी. हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर मोस्ट वांटेड की लिस्ट में हनीप्रीत सबसे ऊपर है.