नई दिल्ली. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत अब सामने आ चुकी है. हनीप्रीत जो काफी समय से फरार चल रही थी आखिरकार सामने आ ही गई. मीडिया के सामने आई हनीप्रीत ने उस पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया.
गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी करार दिए जाने के बाद से ही हनीप्रीत फरार थी. जिसके बाद हरियाणा समेत 7 राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी. लेकिन आधिकारिक रूप से पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. पुलिस टीम को अब तक चकमा देती रहीं हनीप्रीत मंगलवार को एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देती नजर आई. उन्होंने चैनल के माध्यम से खुद को बेगुनाह बताते हुए कई खुलासे भी किए. हनीप्रीत ने अपने ताज़ा इंटरव्यू ने राम रहीम मामले की मीडिया कवरेज को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं.
इंटरव्यू में हनीप्रीत ने कहा कि मैं भागी नहीं थी, मैं डिप्रेशन में चली गई थी. हनीप्रीत के मुताबिक, मुझे कोर्ट ने ही परमिशन दी थी तभी मैं पापा के साथ बैठकर उनके साथ कोर्ट तक गई थी. हनीप्रीत ने बताया कि अचानक लुक आउट नोटिस की बात सुनकर मेरे मन में डर बैठ गया था.
पापा से अपने रिश्तों पर बोलीं हनीप्रीत
राम रहीम के साथ अपने रिश्तों पर बोलते हुए हनीप्रीत ने कहा कि मीडिया में बाप बेटी के रिश्ते को गंदे तरीके से उछाला गया. राम रहीम के साथ अपने रिश्तों को पाक साफ बताते हुए उन्होने कहाकि क्या पिता अपनी बेटी के सिर पर हाथ नहीं फेर सकता.
हनीप्रीत ने बताया मेरे ऊपर दंगा भड़काने के आरोप हैं. आप कोई एक क्लिप ऐसी दिखा दीजिए जिसमें मैं कुछ गलत कह रही हूं या कर रही हूं. कुछ लोगों को साजिश के तहत दंगा भड़काने के लिए भेजा गया था. हनीप्रीत ने कहा कि उनका और राम रहीम का रिश्ता बेहद पवित्र रिश्ता है. यह उतना ही पाक है, जितना बाप-बेटी का रिश्ता होता है.
कानूनी सलाह लेंगी
हनीप्रीत ने कहा, वह अब पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ रुख करेंगी. उन पर राजद्रोह का केस दर्ज हुआ है. क्योंकि हनीप्रीत पर पंचकुला में हिंसा भड़काने का आरोप है. सेक्टर-5 में इसके खिलाफ थाने में केस दर्ज है. दूसरी तरफ हनीप्रीत पर यह भी आरोप लगा है कि उसने साध्वियों से रेप के दोषी राम रहीम को पुलिस कस्टडी से भगाने की साजिश रची थी.
गायब होने की वजह
गायब रहने के सवाल पर हनीप्रीत ने कहा कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. उन्होंने बताया कि वह हरियाणा से किसी तरह दिल्ली गई. हनीप्रीत ने कहा वो कभी भी नेपाल नहीं गई थीं. वह देश में ही रह रही थीं. उन्होंने बताया कि वह इतनी डरी हुई थी कि अपनी मानसिक स्थिति बयां नहीं कर सकती हैं.