नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से ऑनर किलिंग का मामला सामने सामने आया. लव अफेयर की वजह से 23 साल के अंकित चौहान की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप लड़की के घरवालों पर लगा है.
दिल्ली के रघुवीर नगर में रहने वाला अंकित पेशे से फोटोग्राफर था. वह तकरीबन दो साल से दूसरे समुदाय की लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, जिसका लड़की के परिवार वालों की तरफ़ से कड़ा विरोध किया जाता था. रात करीब आठ बजे वह स्कूटी से घर की ओर आ रहा था. घर से कुछ दूरी पर पड़ोस में रहने वालों ने उसे रोक लिया और पिटाई शुरू कर दी.
जब तक उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपियों ने अंकित का गला रेत दिया. परिवार वालों के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भागने लगे, लेकिन लोगों ने एक नाबालिग को मौके पर दबोच लिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना में शामिल लड़की के माता-पिता, मामा और नाबालिग भाई को पकड़ लिया है.
इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में है. पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग है, जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस ने अंकित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.