ऊना. भाजयुमो के जिला अध्यक्ष बलराम बबलू ने पत्रकारवार्ता कर बताया कि कांगड़ा में 22 सितंबर को होने वाली हुंकार रैली में जिला ऊना के 10 युवा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर युवाओं से विश्वासघात का आरोप भी लगाया. कांग्रेस की सरकार चुनावों में युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ते का वायदा करके सत्तासीन हुई थी, लेकिन सरकार अपने किसी भी वायदे पर खरा नहीं उतर पाई है.