शिमला. भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने रविवार को शिमला में विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिये एक बैठक की. जिसमें प्रदेश में चुनावों की तैयारियों के लिये आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं.
आयोग के साथ चुनावों की तैयारियों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक के दौरान नोडल अधिकारियों ने आयोग को अपनी चुनावों की तैयारियों के बारे में बताया. इसके बाद आयोग ने प्रदेश के विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत ने भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त तथा आयोग के अन्य सदस्यों का स्वागत किया. इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत तथा सुनील आरोड़ा, वरिष्ठ उप-निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, उप-निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना, महानिदेशक दिलीप शर्मा, धीरेन्द्र ओझा, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल शर्मा और सलाहकार विपिन कटारा भी मौजूद थे.