मंडी(नाचन विधानसभा). जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी में टिकट के चाहने वाले सबसे ज्यादा हैं. यहां से करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विधानसभा टिकट के लिए आवेदन किया है.
सरकाघाट से भी दो लोगों ने ही टिकट के लिए आवेदन किया है जबकि द्रंग से भी दो ही उम्मीदवार सामने आए हैं. इसके अलावा धर्मपुर से 7, सराज से 6, सुंदरनगर से 5, करसोग से 4, सदर से 4, बल्ह से 3 और जोगिंद्रनगर से 3 लोगों ने पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किया है.
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि जिला कार्यालय में जो भी आवेदन आए थे उन्हें शिमला भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा, करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं और नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है.
बता दें कि पार्टी हाईकमान ने सभी ब्लॉकों से ऐसे उम्मीदवारों की सूची मांगी थी जो जिताऊ साबित हो सकते हैं. लेकिन यहां पर ऐसे-ऐसे लोगों ने भी टिकट के लिए आवेदन कर दिया है जिन्हें अभी पार्टी के साथ जुड़े हुए कुछ ही समय हुआ है. हालांकि यह बात भी सच है कि पार्टियों में टिकट पर दावेदारी जताना प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी का अधिकार है, लेकिन टिकटार्थियों को यह भी समझ लेना चाहिए इस पर अंतिम फैसला दिल्ली दरबार से ही होना है.