शिमला(ठियोग). मैलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बच्चों ने आपदा प्रबंधन के बारे में जाना.
प्रधानाचार्य हिमेंद्र बाली की अध्यक्षता में बच्चों को भूकंप से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिये एक दिवसीय कैंप लगाया गया. कैंप में बच्चों को भूकंप के समय बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में टैगौर सदन के अर्पित ने पहला स्थान पाया. वहीं कनिष्ठ वर्ग में नेहरू सदन के मृदुल ने पहला हासिल किया. हिमेंद्र बाली ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये तथा उन्होने आपदा प्रबंधन के बारे में बच्चों को जरगरूक भी किया.