मंडी(सुंदरनगर विधानसभा). चोरों ने स्कूल में मिलने वाले लंच ‘मिड-डे-मील’ पर भी आफत कर दी है. हरबाग के राजकीय प्राथमिक स्कूल में मिड-डे-मील की रसोई से सिलेंडर चुल्हा समेत कई अन्य सामान चोरी हो गया है. बता दें कि स्कूल में बने इस किचन से यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए मिड डे मिल के तहत खाना बनता है.
चोरों ने स्कूल में छुट्टी के दौरान ताला तोड़ कर रसोई के अंदर रखा गैस सिलेंडर व भट्टी सहित रेगुलेटर और पाइप चोरी कर ली. स्कूल के प्रिंसिपल मीना देवी ने कहा कि स्कूल आने पर पता चला कि ताला तोड़ कर चोरी कर ली गई है. इस चोरी के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि स्कूल में 31 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं, जिनके लिए मिड डे मील तैयार करने में बहुत परेशानी हो रही है. चोरी की इस घटना से बच्चों के खाने के लाले पड़ गए हैं. स्कूल ने इस घटना की रिपोर्ट शिक्षा विभाग में भी दे दी है.