चंबा. चिल्ली बालिका आश्रम दुष्कर्म मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अनाथ आश्रम में केयरटेकर का काम करता था. पीड़ित लड़कियों ने चौथे आरोपी का नाम अदालत में बताया. इसके बाद उसपर कार्यवाही करत हुये गिरफ्तार किया गया. बुधवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल, चंबा में पीड़ित लड़कियों की जांच में बलात्कार होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद सभी आरोपियों पर अब दफा 376 के तहत केस चलाया जायेगा.
पुलिस ने चारों आरोपियों टेक चंद, जगदीश, व्यास देव और महेन्द्र को अदालत में गुरुवार को पेश किया जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
घटना का संज्ञान लेते हुए हिमाचल हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति त्रिलोक चौहान ने उपायुक्त सुदेश मोक्टा, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र तोमर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र ठाकुर के साथ बुधवार को अनाथालय में बच्चों से बातचीत की. न्यायधीश चौहान के मुताबिक आरोपी खाने में बेहोशी की दवा मिलाने के बाद छात्राओं के साथ बलात्कार करते थे. यहां कुल 27 अनाथ लड़कियां हैं. हालांकि लड़कियों ने आश्रम छोड़ने से मना किया है. छात्रावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
क्या है पूरा मामला?
24 सितंबर को बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जाने वाले चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट, चिल्ली में लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में संस्थान का एक कुक, अकाउंटेंट और सफाई कर्मचारी शामिल है. पुलिस ने पहले तीनों आरोपियों को पास्को ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया था.
14 सितंबर को एक लड़की के साथ यौन शोषण का शिकायत पत्र चाइल्ड वेलफेयर कमेटी व जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी चंबा को संस्था के इंचार्ज ने भेजा था. पत्र 23 सितंबर को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी के पास पहुंचा. प्रशासन ने इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस को आदेश दिया कि इस पर उचित कार्यवाही की जाए. पुलिस पूछ-ताछ में लड़की ने बताया कि 5 और लड़कियों के साथ इसी तरह का मामला हुआ है.