नई दिल्ली. मंगलवार को हिमाचल सरकार की हुई बैठक में उम्मीद के मुताबिक सरकार ने कई बड़े फ़ैसले लिए हैं. सरकार ने अलग-अलग विभागों के 453 पदों को भरने की मंज़ूरी दे दी है. सरकार ने नौकरी के तोहफ़ों के साथ-साथ कर्मचारियों पर भी खूब पैसा बरसाया है.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनुबंध के आधार पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 110 रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति दी है.
वहीं पिछले चार वर्षों से सरकार से डेथ कम रिटायर्मेंट ग्रेच्युटी की मांग कर रहे कर्मचारियों को भी सरकार ने निराश नहीं किया. अब विभिन्न विभागों में न्यू पेंशन स्कीम के तहत 80 हज़ार कर्मचारियों को इसका फ़ायदा मिलेगा. इन कर्मचारियों को 25 साल का सेवाकाल पूरा होने के बाद सेवानिवृत या मृत्यु पर 10 महीने का पूरा वेतन ग्रेच्युटी के रूप में मिलेगा.
चुनाव के मद्देनज़र सरकार ने चौकीदारों को भी साधने की पूरी कोशिश की है. सरकार ने चौकीदारों के मानदेय में 700 रूपए की बढ़ोत्तरी की है. इससे पहले भी वर्ष 2016-017 के बजट में सरकार ने 300 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी. अब यह दोनों बढ़ी हुई राशि एक साथ मिलेगी. यानी अब चौकीदारों के खाते में 1000 रूपए बढ़कर आएंगे.
इसके अलावा सरकार ने नौकरियों की झड़ी लगा दी. सरकार ने सिंचाई और स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है.