मंडी : हिमाचल प्रदेश महिला पत्रकार की बैठक का आयोजन मंडी जिले में किया गया. इस बैठक की अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष लवलीन ने की. बैठक में महिला पत्रकार की सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न कार्या में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के बारे में चर्चा की गई.
प्रदेश उपाध्यक्ष लवनील थरमानी ने बताया कि महिलाएं समाज के बेहतर निर्माण के लिए हर क्षेत्र में अपनी विशेष भूमिका अदा कर सकती हैं. संघ की महिलाओं को दिशा-निर्देश दिए कि वह पत्रकारिता के साथ-साथ अन्य समाज सेवा के कार्यों में भी अपना विशेष योगदान दें. संघ समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर समाज में पनप रही कुरीतियों को दूर करने में अपना सहयोग दें.