सुंदरनगर(मंडी). बस अड्डा सुंदरनगर में हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालक की दबंगई सामने आई है. परिचालक ने वृद्ध दंपति को बस से बाहर धकेल दिया. बस मनाली से शिमला रूट पर जा रही थी. हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में मनाली से सवार 90 वर्षीय एक दंपति को निगम के परिचालक ने सुंदरनगर बस स्टैंड पर उतार दिया है और दोनों को बुरा-भला भी कहा.
बस से उतारे जाने के बाद दंपति पैदल ही एनएच पर बढ़ते गए. सुबह समाजसेवी बब्बू पंसारी को जब दंपति ने अपनी आपबीती बताई तो उन्होंने कुछ रुपये देकर मदद की.
बब्बू पंसारी ने बताया कि अगर वृद्ध दंपत्ति का किराया सुंदरनगर तक खत्म हो गया था तो परिचालक को इस तरह से उनके साथ व्यवहार नहीं करना चाहिए था. वृद्ध दंपति ने पप्पू पंसारी से बताया कि परिचालक ने उन्हें बस से धक्के मार कर बस से बाहर निकाल दिया.
समाजसेवी बब्बू पंसारी ने बताया कि वृद्ध दंपति को शिमला के ठियोग में जाना था. जबकि उनके पास सुंदरनगर तक का ही किराया था. दंपति ने बाकी के पैसे पहुंचते ही जमा करवाने की बात कही थी. लेकिन परिचालक ने वृद्ध दंपति की एक न मानी और उन्हें बाहर धकेल दिया. समाजसेवी ने ऐसी स्थिति में यात्रियों से अच्छा व्यवहार किए जाने की अपील की है.