कुल्लू. मनाली-शनाग-पलचान मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को शीघ्र ही बस सेवा का लाभ मिलने जा रहा है. मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा कि एचआरटीसी द्वारा 45 सीटर बस का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा है.
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर कुछ एक जगह सड़क तंग है, जिसे चौड़ा करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को आदेश दे दिए हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क को चौड़ा करते ही बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.
जल्द मिलेगी सुविधा
एचआरटीसी कुल्लू के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा कि प्रशासन की देखरेख में बस का ट्रायल सफल रहा है. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी लोगों को बेहतरीन सेवाएं देने को प्रयासरत है. वही, पीडब्ल्यूडी विभाग मनाली के एसडीओ पवन राणा ने बताया कि विभाग शीघ्र ही तंग सड़क को चौड़ा कर देगा. गौर हो कि वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली के दौरे के दौरान मनाली-गोशाल-शनाग और बरुआ के लोगों को बस सुविधा देने की घोषणा की थी.
पलचान पंचायत के प्रधान सुंदर ठाकुर और प्रधान संघ नगर खंड के पूर्व अध्यक्ष वेद राम ठाकुर ने कहा कि बस सेवा से घाटी के हजारों लोगों को लाभ पहुंचेगा. उन्होंने बस सेवा शुरू करने के लिए परिहवन मंत्री गोविंद ठाकुर और प्रदेश सरकार का आभार जताया. इस अवसर पर मनाली तहसीलदार हरीश शर्मा, पीडब्ल्यूडी विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.