कुल्लू. एचआरटीसी कुल्लू ने सैलानियों को नए साल का तोहफा दिया है. नए साल को ध्यान में रखते हुए निगम ने मनाली से दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार और देहरादून आदि लंबे रूटों पर चलने वाली करीब 22 लग्जरी एसी बसों में सैलानियों को 14 फीसदी छूट मिलेगी.
पर्यटकों और आम लोगों को आकर्षित करने के लिए शुरू की
एचआरटीसी ने यह स्कीम पर्यटकों और आम लोगों को आकर्षित करने के लिए शुरू की है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार एक महीने तक चलने वाली यह छूट 5 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तब रहेगी. गौर रहे कि सर्दी के दिनों में एचआरटीसी की वोल्वो बसों में सवारियों की तादाद कम रहती है. ऐसे में निगम ने आम लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस छूट का एलान किया है.
वही, अगर कोई सवारी इन बसों में कुल्लू, मंडी या अन्य जगहों पर उतरती है तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. एचआरटीसी कुल्लू के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि यह स्कीम एक महीने के लिए होगी। उन्होंने कहा कि निगम की बसों में आम लोगो को भी सुविधा मिल सके. इसके लिए यह योजना शुरू की गईं है.