शिमला: तमाम कोशिशों के बावजूद टमाटर के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. महंगे टमाटर ने लोगों की जेब ढीली कर दी है. आज मैक्लोडगंज में बढ़िया क्वालिटी का टमाटर 280 रुपये किलो पहुंच गया, वहीं हमीरपुर में 220 से 250 रुपये किलो बिका.
सोलन में थोक में ए ग्रेड टमाटर 113 रुपये बिका, जबकि बाजार में इसकी कीमत 140 रुपये रही. मैक्लोडगंज में बढ़िया क्वालिटी के टमाटर के भाव 280 रुपये पहुंचे गए तो वहीं धर्मशाला में 240 रुपये किलो बिका. ऊना जिले में टमाटर के थोक भाव 150 रुपये प्रतिकिलो तक रहे. वहीं दुकानों पर इसकी कीमत 170 रुपये प्रतिकिलो के आसपास रही.
बिलासपुर में 70 से 167 रुपये किलो परचून भाव रहे. थोक में 50 से 120 रुपये दाम रहे. रामपुर में 140 रुपये तो शिमला में 160 रुपये प्रति किलो दाम लोगों को चुकाने पड़े. हमीरपुर में टमाटर का थोक भाव 180 रुपये रहा, जबकि बाजार में यह 220 से 250 रुपये किलो मिल रहा है. चंबा में टमाटर 200 रुपये किलो बिका, थोक भाव 120 रुपये किलो रहा. मंडी में टमाटर के परचून भाव 150 से 180 रुपये किलो रहे. सब्जी मंडी में टमाटर का एक क्रेट 2700 रुपये में बिका. कुल्लू की सब्जी मंडी में टमाटर 115 रुपये किलो बिका, बाजार में इसका भाव 170 रुपये किलो रहा.
प्रदेश के किसानों को अभी भी प्रदेश की मंडियों में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रतिकिलो से ऊपर ही मिल रहे हैं. सबसे बड़ी सोलन मंडी में 1700 रुपये से लेकर 2200 रुपये तक प्रति केट दाम मिले. एक क्रेट में 22 किलो टमाटर होता है. वहीं मंडी के बल्ह में किसानों को उनके खेतों में ही रिकॉर्ड 2700 रुपये क्रेट के दाम मिल रहे हैं. बल्ह के टमाटर को व्यापारी खेतों से खुद ही उठवा रहे हैं. राजधानी शिमला की लोकल मंडी और दुकानों में 160 रुपये किलो, जबकि उपनगरों में 200 रुपये किलो तक टमाटर बिक रहा है.
कालका-शिमला नेशनल हाईवे के बाधित होने से बाहरी राज्यों को टमाटर पिकअप गाड़ियों में भेजा गया. इससे भी बाहरी राज्यों में दाम बढ़े. अब एनएच बहाल होने से ट्रकों में टमाटर की सप्लाई शुरू हो गई है. बीते एक सप्ताह से भारी बारिश के चलते टमाटर के तुड़ान में कमी आई, लेकिन टमाटर के दाम कम नहीं हुए बल्कि फिर से दाम चढ़ गए हैं.