नई दिल्ली. देवघर जिले के सारठ थाने के भूरा गांव में तीन बच्चियों की मां को दहेज के लिये पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. पीड़िता शोभा देवी ने अपने बयान में कहा है कि उसका पति राजेन्द्र यादव बाइक के लिये प्रताड़ित कर रहा था.
घटना के पूर्व में भी पीड़िता ने पांच जुलाई 2016 को पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था. तब वह पिता जयनारायन महतो के यहां सारवां थाना के जोगिथा गांव में रहती थी. बाद में पति राजेन्द्र ने अदालत में बांड भरकर महिला को वापस ले गया. महिला का कहना है कि कुछ दिनों के बाद ही उसका उत्पीड़न दोबारा से शुरू हो गया.
महिला ने कहा कि 12 साल पहले उसकी शादी हुई थी. करीब 10 सालों तक सबकुछ ठीक रहा. इस दरम्यान उसे तीन बेटियां हुईं. जिसके बाद से उसे ससुराल के लोग परेशान करने लगे. महिला ने पति राजेन्द्र यादव के अलावा ससूर झूना महतो, सास लीलावती देवी, गोतनी उमा देवी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.