धर्मशाला. प्रदेश के हर डिपो में राशन की सप्लाई नियमित होगी. कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे और राशन की कालाबाजारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी. यह शब्द खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहे.
कपूर ने कहा कि न तो वह भ्रष्टाचार करते हैं और न ही भ्रष्टाचार को सहन करते हैं. जो भी भ्रष्टाचार करता पकड़ा जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. विभाग का मुख्य उद्देश्य निस्वार्थ, निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना होगा. राशन की सप्लाई में हेराफेरी करने वाले ब्लैक लिस्ट होंगे. इस बाबत अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं. राशन डिपो पर सस्ता राशन नियमित व गुणवत्ता के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा.