भोरंज (हमीरपुर).‘मैं कांग्रेस संगठन के हित में काम करती आ रही हूं और कभी नुकसान नहीं पहुंचाया.’ यह बात आरक्षित भोरंज विधानसभा क्षेत्र की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी प्रोमिला देवी ने हमीरपुर में पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कोई कार्य नहीं किया है. प्रत्याशी की जीत के लिए कार्य किया है. पार्टी प्रत्याशी की हार के पीछे के कारण पार्टी संगठन को ढूंढ़ने चाहिए. पार्टी को मजबूत बनाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाना पार्टी हित में नहीं हैं. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से प्रश्न किया है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का पैमाना कौन सा है.
यदि संगठन के पास कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से भितरघात की शिकायत मिली थी तो वह उन्हें पहले नोटिस देकर उसका जवाब तो लेते. पार्टी संगठन की ओर से उन्हें न तो कोई नोटिस जारी हुआ और न ही इस संदर्भ में उनकी दलील सुनी गई. इस तरह से पार्टी से पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निष्कासित करना पार्टी को नुकसान पहुंचाना है. इस मामले में एक पत्र कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार ¨शदे को लिखकर पूरी बात रखी जाएगी और चुनाव के दौरान पूरी स्थिति से अवगत करवाया जाएगा.