मंडी. मंडी जिला के सुंदरनगर में सीएम वीरभद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें वो दिन भी याद है जिस दिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू पैदा हुए थे. बता दें कि पिछले दिनों सीएम ने कांग्रेस की पथयात्रा की जानकारी न होने की बात कही थी. इसी के जबाव में सुखविंदर सुक्खू का बयान आया था कि सीएम को इस बारे में बताया गया था शायद वह भूल गए होंगे.
इसी बात को लेकर जब वीरभद्र सिंह से सुंदरनगर में सवाल पूछा गया तो, उन्होंने ने कहा कि उन्हें वो दिन भी याद है जिस दिन सुक्खू पैदा हुए थे. उन्होंने सुक्खू को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें टिप्पणी करना किसी को शोभा नहीं देता. वहीं, जब सीएम से सरकार और संगठन के बीच चल रही खींचतान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है और संगठन अपना काम. संगठन भी अपनी कोशिश करेगा और सरकार भी मुहिम चलाएगी.
इससे पहले सीएम ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के उदघाटन और शिलान्यास कर जनता को तोहफे दिए. उन्होंने 3 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से बनने वाले आईटीआई के छात्रावास का शिलान्यास किया. इसके बाद 5 करोड़ की लागत से बने पुलिस थाना भवन सुंदरनगर का उदघाटन किया.