मंडी(सरकाघाट). अब तक मंडी जिला के उपायुक्त रहे संदीप कदम हमीरपुर ज़िला का कार्यभार संभालने से पूर्व सरकाघाट पहुंचे. संदीप 2008 बैच के आईएएस हैं. संदीप कदम हर समय गरीबों की सेवा में प्रयासरत रहें हैं. वहीं इन्होंने बलद्वाड़ा तथा सन्धोल में ‘मेरी लाडली’ अभियान से लोगों को जागरुक किया और बेटियों के जन्म पर उत्सव मनाने की परम्परा की शुरुआत की.
जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ तथा सरकाघाट प्रशासन ने उनका विदाई कार्यक्रम आयोजित किया था. महांसघ के जिला अध्यक्ष संजय गारला और सरकाघाट प्रशासन ने उन्हें शॉल व टोपी से सम्मानित किया. उसके बाद माता नबाही देवी के मन्दिर में शीश नवाकर उन्होने आशीर्वाद लिया. जहां पर मन्दिर कमेटी के अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना०) सरकाघाट डा० सुरेश जसवाल व मंन्दिर के पुजारी ने उन्हें सरोपा व चुन्नी भेंट कर भावभीनी विदाई दी.
संजय गारला ने कहा कि जिला मण्डी मे संदीप कदम जी ऐसे निष्ठावान, कर्तव्यपालक और ईमानदार प्रशासनिक अधिकारी रहे जो प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव सहायता करने के हर समय तैयार रहे तथा कर्मचारी ने जो भी मांग की उन्हें समय-समय पर पूरा किया है.
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये यह आह्वान भी किया कि जो कार्यक्रम जिला मण्डी के उत्थान के लिये शुरू किये गये हैं, उन्हे भविष्य में भी सुचारु रूप से चलाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहें तथा बच्चों के घटते लिंगानुपात को और अधिक सुधारने के लिये हमेशा लोगों को जागरुक करते रहें.