महेशपुर(पाकुड़). नुराई गांव में चोरो ने मंदिर का ताला तोड़कर चांदी की शिव मूर्ति, त्रिशूल, आभूषण और दानपेटी चुरा ले गये. शनिवार की रात चोरों ने दो अलग-अलग मंदिरों में वारदात को अंजाम दिया है. मंदिर प्रबंधक डब्लू सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
मंदिर प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि चोरों ने शिव मंदिर से चांदी की दस तोले की मूर्ति, त्रिशूल और दानपत्र ले गये. इसके साथ ही बगल के मां मनसा देवी के मंदिर से सोने की आभूषण की चोरी की गई है. उन्होंने कहा कि सुबह जब ग्रामीणों ने ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना उन्हें दी गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल, पुलिस उपाधीक्षक नवनीत हेम्ब्रम, पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे. जांच के लिये फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस को शक है कि यह किसी अंतर्राज्यीय मूर्ति चोर गिरोह का काम है. इलाके में इससे पहले भी मंदिरों में चोरी हो चुकी है. मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की वजह से ग्रामीणों में रोष है.