हमीरपुर. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वो खुद सैनिक परिवार से आते हैं, अगर उनको मौका मिला तो वो सीमा पर जाकर दुश्मनों से लोहा लेने में पीछे नहीं हटेंगे. ये बातें वह हमीरपुर में रविवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर हुए एक कार्यक्रम में कह रहे थे.
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर अनुराग ठाकुर ने शहीदों से जुड़ी 2 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. अनुराग ने मजारी में शहीद हवलदार मुल्तान सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने मजारी के लोगों के लिये युवक मंडल और स्ट्रीट लाइट का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने बड्डू में शहीद रायफलमैन ज्ञान सिंह सम्पर्क मार्ग का भी उद्घाटन किया. इस मौक़े पर उनके साथ नैनादेवी से विधायक रणधीर शर्मा भी मौजूद थे.
जनसभा को सम्बोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा,”शहीदों से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है मैं ख़ुद सैनिक परिवार से आता हूँ और एक सैनिक भी हूँ और देश की सीमा पर जब भी मेरी ज़रूरत होगी मेरे क़दम कभी पीछे नहीं हटेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सैनिकों को लेकर कितने संवेदनशील हैं इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि सैनिकों के लिए जिस वन रैंक वन पेंशन स्कीम को कोई सरकार लागू नहीं कर पायी उसे मोदी ने लागू करवाया.”