नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के बीफ़ को लेकर दिए गए बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने कहा कि अगर बीफ़ खाना है तो खाइए, इसके लिए फ़ेस्टिवल मनाने की क्या ज़रुरत है.
वैंकेया नायडू ने किस फ़ेस्टिवल पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आपको किस करना है तो करिए लेकिन इसके लिए किस फ़ेस्टिवल मनाने की क्या ज़रुरत है या किसी की इजाज़त लेने की क्या ज़रुरत है.
उपराष्ट्रपति मुंबई के आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड इकॉनमिक्स के प्लैटिनम जुबली प्रोग्राम में पहुंचे थे. इसके अलावा नायडू अफज़ल गुरु पर भी बोले. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफज़ल गुरु का नाम जपते हैं. जबकि उसने हमारी संसद पर हमला करने कीकोशिश की थी.