कांगड़ा(धर्मशाला). एनआईआईटी ग्रामीण ग्लोबल टैलेंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने कैरियर स्कॉलरशिप प्रोग्राम ‘भविष्य ज्योति स्कॉलरशिप’ की घोषणा की है.इसके तहत एनआईआईटी, देश भर में 40 हजार तक की स्कॉलरशिप प्रदान करेगा.
एनआईआईटी अपने लोकप्रिय आईटीआर न्यू ऐज कैरियर प्रोग्राम जैसे जीएन आईआईटी (सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग) एनआईआईटी (बैंकिंग एंड फाइनेंस) डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मीन स्टैक, ग्रेजुएट प्रोग्राम (जावा/ नेट) टैली और एच डब्ल्यू नेटवर्किंग में डिप्लोमा के लिए 10 हजार से अधिक छात्रवृत्ति प्रदान करेगा.
इसके अतिरिक्त बैंकिंग एंड फाइनेंस के साथ-साथ सरकारी बैंक पीओ क्लेरिकल के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी तथा हार्डवेयर नेटवर्किंग के साथ-साथ फ्री मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स भी करवाया जाएगा. जिन छात्रों ने स्नातक में 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं वह इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एनआईआईटी, धर्मशाला शाखा प्रबंधक सुरेश शर्मा ने बताया कि अभी तक 300 से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर है. अधिक जानकारी के लिए धर्मशाला के एनआईआईटी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.