मंडी(सुंदरनगर). संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र सुंदरनगर में हेयरिंग इंपेयरमेंट की छात्राओं ने अपनी शिक्षिका से परेशान होकर प्रभारी का घेराव किया. संस्थान की एक अध्यापिका केवल अंग्रेजी में ही पढ़ाती थी. अधिकतर बच्चों ने कहा कि हमें हिंदी में ही पढ़ना है, तो शिक्षिका ने कहा कि इंटरनेट से समझ लिया करो. इस कारण छात्राओं ने इसकी शिकायत संस्थान प्रभारी से भी की थी. जिसमें कोई कार्यवाही न होते देख छात्राओं ने शिक्षिका के आते ही कक्षा का बहिष्कार कर दिया और सभी बाहर चले गये.
छात्राओं ने संस्थान प्रभारी के कार्यालय का घेराव कर डाला और शिक्षिका को बदल कर दूसरे शिक्षक को लाने की मांग पर अड़ गये. छात्राओं ने कक्षा का बहिष्कार करने के बाद एक मांग पत्र भी संस्थान के प्रभारी को सौंपा है. जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर शिक्षिका को नहीं बदला गया तो कक्षा का बहिष्कार जारी रहेगा.
अध्यापिका पर आरोप है कि वो कक्षा के दौरान मोबाइल फोन से रिकार्डिंग करती है. छात्राओं का आरोप है कि अध्यापिका का शुरू से ही रवैया अच्छा नहीं था. लेकिन उन्होंने सोचा की समय के साथ-साथ सब ठीक हो जाएगा. लेकिन दो माह बीत जाने पर भी अध्यापिका के व्यवहार में कोई बदलवा न देख छात्राओं ने संस्थान प्रभारी को 11 सितंबर को शिक्षिका की शिकायत की.
छात्राओं ने कहा कि ज्यादातर छात्रा हिंदी माध्यम से हैं और अध्यापिका उन्हें सारे टॉपिक अंग्रेजी में पढ़ाती हैं और बच्चों को खुद उसका अनुवाद करने के लिए कहती हैं. जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही है. जब वे किसी तरह से अपना कार्य करते हैं तो उसे गलत कहकर अपने आप गलतियां ढूंढ कर दोबारा करने के लिए कहती हैं.
शिक्षिका के ऊपर आरोप है कि नेट का प्रयोग कर सारे टॉपिक करो, जबकि कक्षा में पचास प्रतिशत बच्चे नेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं, जो करते है उन्हें टॉपिक ढूंढने में भारी परेशानी होती है. प्रभारी मनजीत सैनी ने कहा कि अध्यापिका के खिलाफ जो शिकायतें मिली है उन्हें हेड ऑफिस देहरादून भेज दिया गया है. उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी.