सोलन (कसौली). कसौली विधानसभा के तहत आने वाली औद्योगिक नगरी परवाणु में यातायात नियमों की अनुपालना करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया हैं. परवाणु पुलिस ने मंगलवार को नियमों को ठेंगा दिखाकर अवैध रूप से पार्किंग करने वाले वाहन चालकों पर खूब डंडा चलाया और वाहन के टायरों को जैमर की मदद से जमकर चलान काटे ग.
परवाणु शहर में यातायात व्यवस्था काफी चरमराई हुई थी
पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में भी काफी हड़कंप मच गया और लोग भी आनन- फानन में अपने वाहनों को अवैध पार्किंग से हटाते नजर आए. ज्ञात रहे कि परवाणु शहर में यातायात व्यवस्था काफी चरमराई हुई थी. यहां पर लोग सरेआम नियमों को ठेंगा दिखा कर वाहनों को चलाते हैं और पुलिस को भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं. यहां पर बिना हैलमेट के दोपहिया वाहन चलाना, अवैध पार्किंग जैसी गतिविधियां अक्सर देखने को मिलती हैं.
एस.पी. सोलन भी जता चुके हैं चिंता
शहर में चरमराई हुई ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में एस.पी. सोलन भी चिंता जता चुकें हैं. पिछले दिनों परवाणु में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान इस बारे में अफसोस जताया था और नियमों को ठेंगा दिखाने वाले वाहन चालकों को चेतावनी दी थी.
अवैध रूप से पार्क करने वालों के खिलाफ कार्ररवाई की हैं. बाहरी राज्यों के वाहनों के टायर में जैमर लगा कर गाड़ी जाम कर दी गई, ताकि वह पुलिस चौकी आए और अपने दस्तावेज दिखाए.