मंडी. हिमाचल प्रदेश को मंडी से जयराम ठाकुर के रूप में पहला सीएम मिला है. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्सवी माहौल है. खुशी का अंदाजा द्रंग विधानसभा के पाली गांव की एक घटना से लगाया जा सकता है. जब महीनों से बिस्तर पर पड़ा वृद्ध जयराम के सीएम बनने की खबर सुनने के बाद उठकर चल पड़ा. क्षेत्र के लोगों में यह बुजुर्ग चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
पाली गांव के बृजलाल उम्र के 80 पड़ाव देख चुके हैं. कैंसर पीड़ित हैं और तबीयत बिगड़ने के कारण पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर पड़े रहते थे. बृजलाल पुराने भाजपाई रहे हैं और क्षेत्र के विकास को लेकर काफी चिंतित रहते थे. जब उन्होंने जयराम ठाकुर के सीएम बनने की खबर सुनी तो खुशी का पारावार नहीं रहा.
बृजलाल के दामाद निहाल चंद शर्मा का कहना है कि परिवार के लोग यह देखकर चकित हैं. बृजलाल के भीतर न जाने कौन सी ऊर्जा का संचार हुआ है कि वह अब उठकर चलने लगे हैं बल्कि अपने रोजमर्रा के काम भी निपटा रहे हैं. बीमारी पर हंसते हुए बृजलाल कहते हैं कि अभी जयराम को जब तक तीन बार मुख्यमंत्री नहीं बना लेते, उन्हें कुछ नहीं होगा.