हमीरपुर(भोरंज). उपमंडल में अवैध वन कटान का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. वन विभाग ने मामले की गहनता से जांच करने की गुजारिश की है.
वन अधिकारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. अगर जांच में ग्रामीण दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. फिलहाल अब पुलिस ही मामले का पटाक्षेप करेगी.
भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत बधाणी से सटी दर्जनों सरकारी भूमि पर कस्बे के ही कुछ एक लोगों द्वारा अपनी भूमी समझकर अवैध कटान का मामला प्रकाश में आया था. इतना ही नहीं सारे मामले को उजागर करने एवं प्राकृतिक पेड़-पौधों के बचाव को कस्बे की एक महिला आगे आई थी.
विभाग ने काटे गए बांसो को अपने कब्जे में ले लिया है. पटवारी से संबधित जमीन का पर्चा लेकर अवैध कटान मामले में पुलिस थाना भोरंज में वन विभाग ने एफआईआर दर्ज करवा दी है.