हमीरपुर(भोरंज). उपमंडल के कुछ कस्बों में भरेड़ी, ककड़, चंदरूही, कलाहू मोड़ में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है. ढाबों में तो शराब अवैध रूप से कई सालों से बेची जा रही है मगर अब हालात ऐसे हैं कि ऐसा धंधा करने वाले घरों तक शराब मुहैया करवा रहे हैं.
भरेड़ी के वाहनों की डिक्की में अवैध रूप से दारू रखी होती है. जिस व्यक्ति को शराब की आवश्यकता होती है वह इन गाड़ी चालकों को फोन कर शराब की मांग करता है. ये लोग मनमाने ढंग से पैसे वसूल कर अवैध तरीके से घर-द्वार शराब उपलब्ध करवा रहे हैं.
इसके अलावा इसी सड़क पर हनोह जंगल, बुंगा जंगल, लझयानी जंगल इत्यादि में गाड़ी की आड़ में शराबी शाम ढलते महफिलें जमाना शुरू कर देते हैं. कुछ लोग तो ठंडे की बोतलों में शराब भर कर रखते हैं, ताकि वह पकड़ में न आ सकें. शाम आठ बजे के बाद सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है.
लोगों में बलबीर, संजय, भरेड़ी व्यापार मंडल प्रधान अरुण कुमार अरोड़ा, सचिव कर्म चंद सहगल, अभिलाष, यशवंत, रमित, योगराज, धर्म चंद इत्यादि ने शीघ्र इन शराब के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की मांग की है और क्षेत्र में निरंतर गश्त की मांग की है।
जल्द की जाएगी कार्रवाई
इस संदर्भ में डीएसपी बड़सर डीसी वर्मा का कहना है कि ऐसा अवैध शराब का धंधा करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा और कानून की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.