नई दिल्ली. दक्षिण भारत में तबाही मचाने वाले ओखी तूफान का साया महाराष्ट्र और गुजरात में मंडरा रहा था लेकिन मौसम विभाग ने इसे लेकर एक बड़ी राहत दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि ओखी तूफान का असर कम पड़ता दिख रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात पर इसका असर कम ही पड़ेगा.
ओखी के गुजरात पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग का मानना था कि 6 दिसंबर को ओखी गुजरात के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. इसके बाद ओखी तूफान चुनाव आयोग की मुश्किलें बढ़ा गई थी. आगामी 9 और 14 दिसंबर गुजरात में मतदान होने हैं और इस बीच कई बड़े नेता लगातार वहां रैलियां भी कर रहे हैं.
गुजरात की ओर रुख कर चुके ओखी तूफान के चलते मंगलवार को अमित शाह की होने वाली 3 रैलियां रद्द कर दिया गया हैं. शाह की राजुला, महुवा और शिहोर में रैली होनी थी. वहीं मुंबई में जमकर बारिश हुई. राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेज में छुट्टी कर दी थी.
यह भी पढ़ें : ओखी: मुंबई और गुजरात में ओखी की दस्तक, स्कूल-कॉलेज बंद, अमित शाह की 3 रैलियां रद्द
इस तूफान की वजह से अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 180 से ज्यादा मछुआरे अभी भी लापता हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भाजपा कार्यकर्ताओं से चक्रवात से प्रभावित होने वाले लोगों की मदद करने की अपील की है.