नई दिल्ली. गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गये हैं. सोमवार को आग प्राचार्य कक्ष और रेकार्ड रूम मे लगी. आगजनी से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज पिछले साल कई बच्चों की लगतार हुई मौत के बाद सुर्खियों में आया था.
पुलिस ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी है. वहीं, समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता पह्लाद यादव ने कहा कि पिछले साल हुई बच्चों की मौत से जुड़े दस्तावेज को हटाने के लिये आग लगायी जा सकती है.
मालूम हो कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 7 से 12 अगस्त के बीच महज़ 6 दिनों में 30 बच्चों समेत 60 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई थी. जिसके बाद यह आरोप लगा था कि यह मौतें अस्पताल में ऑक्सीजन गैस की न होने की वजह से हुईं. कहा गया था कि ऑक्सीजन की कमी अस्पताल के मैनेजमेंट के द्वारा पुराने बिलों का भुगतान न करने की वजह से हुई.