घुमारवी(बिलासपुर). स्वच्छ भारत अभियान के तहत घुमारवी नगर परिषद में प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने जानकरी देते हुए बताया कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान घुमारवी उप मण्डल के तहत आने वाली 40 पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में चलाए जाएंगे. इसी कड़ी का शुभारंभ घुमारवीं नगर परिषद के अंबेडकर वार्ड से पार्षद रीता बंसल ने किया.
उन्होंने शिविर में उपस्थित अंबेडकर वार्ड की महिलाओं और पुरुषों को जानकरी देते हुए बताया कि घुमारवी नगर परिषद में एसडीएम के आदेश अनुसार घर-घर से कूड़ा उठाने की मुहिम शुरू कर दी गई है, सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर रेड़ियों के माध्यम से कूड़ा उठाएंगे.
पार्षद ने सभी महिलाओं से अनुरोध किया है कि न गलने वाले और गलने वाले कूड़े को अलग अलग करके सफाई कर्मचारियों को दें, ताकि कूड़ा का निर्वाह आसानी से हो सके. उन्होंने सभी महिलाओं से अनुरोध किया है कि स्वच्छ भारत की शुरुआत पहले अपने घर से करें, तभी स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिलाओं की अहम भूमिका होती है.
इस अवसर पर मीना कुमारी ,सोमा, कुशमा, श्वेता, पूजा, कश्मीरी देवी, निर्मला, जानी, मीरा ददवी, कर्मी देवी, अमरती देवी, अंजली देवी आदि महिलाओं ने भाग लिया.