हमीरपुर. महिला को एक कार में लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया. कार में लिफ्ट देने के बहाने कार चालक ने सुनसान जगह महिला को ले जाकर छेड़छाड़ की. चालक की हरकतों से तंग आकर महिला ने आरोपी को कार रोकने के लिए कहा, जब आरोपी ने कार नहीं रोकी तो महिला ने कार में जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया.
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार ने कार का पीछा किया और उसे रास्ते में रोक दिया. इसके बाद महिला ने बाइक सवार को बताया कि वह घर से बाजार जा रही थी तो व्यक्ति ने रास्ते में कार रोककर उसे बिठा लिया था.
महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी व्यक्ति एक बैंक में सेवारत है. घटना के बाद रात के समय महिला ने पुलिस चैकी भोटा पहुंची और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा. लेकिन भोटा पुलिस चैकी के कर्मचारियों ने पीड़ित महिला को बताया कि यह मामला बड़सर थाना क्षेत्र के अधीन आता है. मामला काफी संगीन समझते हुए भोटा पुलिस से कांस्टेबल को पीड़िता के साथ बड़सर थाना भेजा गया.लेकिन इसी बीच बैंक कर्मी भी पीछे-पीछे बड़सर पहुंच गया.
बैंक कर्मचारी ने की ऐसी हरकत
बतो दें कि पीड़ित महिला का पति मजदूरी करता है और वह निर्धन परिवार से संबंध रखती है. उधर पुलिस चैकी भोटा के प्रभारी एसआई बसंत सिंह ने कहा कि सोमवार शाम को उनके पास एक महिला चैकी में आई. महिला ने बताया कि एक बैंक कर्मचारी ने उन्हें पहले कार में लिफ्ट दी और उसके बाद छेड़छाड़ शुरू कर दी. चैकी प्रभारी ने बताया कि मामला बड़सर का होने के चलते महिला को पुलिस कांस्टेबल के साथ बड़सर थाना भेजा गया.
बड़सर थाना प्रभारी जयनंद शर्मा ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी.पीड़ित महिला और बैंक कर्मचारी का आपस में समझौता होने के बाद पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं किया है. अगर महिला शिकायत दर्ज करवाती है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.