शिमला. हिमाचल के पहाड़ों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बीती रात कुल्लू, शिमला, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, मंडी और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ. इससे लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित अपर शिमला का जिला मुख्यालय और राजधानी से संपर्क कट गया है. जनजातीय जिले किन्नौर में भारी हिमपात हुआ है.
छितकुल में 4 फीट ताजा हिमपात
किन्नौर के छितकुल में ताजा बर्फबारी, कल्पा, पूह व सांगला में डेढ़-डेढ़ फीट, कुल्लू के रोहतांग टॉप और अटल टनल में 30 इंच, लाहौल स्पीति के केलोंग व दारचा में 7-7 इंच, मंडी के शिकारीदेवी में एक फीट, शिमला के कुफरी में 6 इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में एक फीट तथा कांगड़ा के बड़ाभंगाल में भी 6 इंच ताजा हिमपात हुआ.
न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
केलांग – 4.1
नारकंडा – 1.4
कल्पा – 2.0
कुफरी -0.1
मनाली 0.4
डलहौजी 1.0
शिमला 1.6
कुकुमसेरी -1.9
सराहन 1.5
धर्मशाला 7.2
ऊना 8.6

प्रदेश में 481 सड़कें बंद
राज्य में बर्फबारी के बाद 3 नेशनल हाईवे सहित 481 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. राजधानी शिमला से किन्नौर को जोड़ने वाला NH-5 कुफरी और नारकंडा में यातायात के लिए बंद पड़ा है.
जनजीवन अस्त-व्यस्त कई सड़कें भी बंद
इसी तरह रोहड़ू को जोड़ने वाला हाईवे भी खड़ापत्थर तथा चौपाल को शिमला से जोड़ने वाला हाईवे खिड़की के पास बंद है. शिमला पुलिस ने यात्रा टालने और संभलकर गाड़ी चलाने की सलाह दी है. चंबा जिले में 14 सड़कें, कांगड़ा में 2, किन्नौर में 72, कुक्लू में 3, लाहौल स्पीति में 177, मंडी में 19, शिमलि में 190 और सिरमौर जिले में 6 सड़कें बंद पड़ी है.

प्रदेशभर में 2,223 ट्रांसफॉर्मर बंद
ताजा हिमपात के बाद प्रदेशभर में 2,223 बिजली के ट्रांसफार्मर (DTR) ठप हो गए हैं. चंबा जिले में 137, कांगड़ा में 272, कुल्लू में 232, लाहौल स्पीति में 130, मंडी में 337, शिमला में 610 DTR से बिजली की सप्लाई बंद है. इससे हजारों परिवारों की रात अंधेरे में बीती.
सेब व पर्यटन उद्योग के लिए संजीवनी
ताजा हिमपात के बाद बागवानों ने राहत की सांस ली है. सेब की फसल के लिए बर्फबारी संजीवनी का काम करती है. पर्यटन कारोबारियों को भी ताजा बर्फबारी के बाद अच्छे कारोबार की आस बंध गई है.
30 जनवरी के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी
हिमाचल प्रदेश के मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र के अनुसार, किन्नौर के कल्पा में सबसे अधिक बर्फबारी हुई है. 30 जनवरी के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.
प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इससे आज भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है और अगले 3 दिन भी मैदानी इलाकों को छोड़कर कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है.