बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम वक्त बचा है, ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक रहे हैं. आज बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में कूदे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कर्नाटक के अलग-अलग शहरों में प्रचार कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के मांड्या जिले में रोड शो किया और उसके बाद जनता को संबोधित किया.
कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांड्या में प्रचार करते हुए कहा कि आज कांग्रेस विकास की बात कर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन उनकी विकास की हकीकत क्या थी, पंचवर्षीय योजना… एक प्रोजेक्ट बनता था, एक पंचवर्षीय योजना लग जाती थी. अगली पंचवर्षीय योजना में उसका शिलान्यास होता था, तीसरी में कार्यावंटन होता था. चौथी पंचवर्षीय योजना के शुरू होते ही वह प्रोजेक्ट दम तोड़ देता था और प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होता था.
हम तुष्टिकरण में नहीं बल्कि सशक्तिकरण में विश्वास करते हैं
योगी ने आगे कहा कि एक ओर डबल इंजन की सरकार PFI को बैन करती है और दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है, उन्हें धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती है. धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है, असंवैधानिक है. हम तुष्टिकरण में नहीं बल्कि सशक्तिकरण में विश्वास करते हैं. देश 1947 में धर्म के आधार पर बांटा गया. धर्म आधारित आरक्षण का समर्थन नहीं कर सकते, हम एक और विभाजन के लिए तैयार नहीं हैं.
सीएम योगी ने कहा कि पीएम शिलान्यास फिर उद्घाटन भी करते हैं. मोदी सरकार की कई योजनाओं से किसानों को लाभ हुआ है. यूपी में नो कर्फ्यू-दंगा, सब चंगा है.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में ‘डबल इंजन’ सरकार सत्ता में लौटे, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे.