किन्नौर(चांगों). सात दिवसीय किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन टी.टी.सी. चांगों द्वारा किया गया था. इस सात दिवसीय प्रतियोगिता में जिला की 12 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जे.सी.ओ. ट्रेडर के सीनियर मैनेजर पवन राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होने प्रतियोगिता के आयोजन पर सभी को बधाई देते हुए कहाकि ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.
पवन राणा ने आयोजकों से भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की बात रखी. इस अवसर पर उन्होने क्लब को 81 हजार रूपए भी दिए. प्रतियोगिता में फाईनल मुकाबला विल्स ईलैवन रिकांगपिओ व वायरस डुबलिंग की टीम के बीच हुआ. फाईनल में वायरस डुबलिंग की टीम ने पहले बल्लेवाजी करके 15 ओवरों में 103 रन बनाए इसके बाद विल्स ईलैवन रिकांगपिओ की टीम ने बल्लेबाजी करके 10 ओवरों में 103 रन बनाकर जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया.
इस प्रतियोगिता में मैन आफ मैच विल्स ईलैवन रिकांगपिओ के खिलाड़ी राज दीपक को दिया गया जबकि मैच ऑफ दी सीरिज का खिताब भी विल्स ईलैवन रिकांगपिओ के खिलाड़ी अमित नेगी को दिया गया. विजेता टीम को 70 हजार रूपय व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रूपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. इस फाइनल मैच को देखने वालों में उत्साह साफ तौर पर देखा जा सकता था.