कुल्लू. कुल्लू की खूबसूरत मणिकर्ण घाटी के चरस तस्करों पर कुल्लू पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की है.
पुलिस ने चरस की तस्करी में लिप्त एक नेपाल निवासी को गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी जरी का दल क्षेत्र में गश्त कर रहा था. उसी दौरान एक नेपाली आया जो पुलिस को देख कर घबरा गया.
शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 186 ग्राम चरस बरामद की गई. मामले की जांच कर रहे एएसआई नन्द लाल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि पुलिस चरस तस्करी से जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रखे हुये हैं और ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.