सुंदरनगर (मंडी). सीएम जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार को अपने गृह जिला मंडी आ रहे हैं. जयराम ठाकुर के गृह जिले में प्रथम आगमन पर सुकेत सर्व देवता कमेटी (कारदार संघ) सुकेत सुंदरनगर में भव्य स्वागत करेगा.
सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान अभिषेक सोनी ने बताया बुधवार को मुख्यमंत्री के आगमन पर 186 देवी देवताओं के कारदार सुंदरनगर पहुंचेंगे तथा देव धुनों के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भव्य स्वागत विश्राम गृह चौक सुंदरनगर में किया जाएगा. इस अवसर पर देव चादर डालकर मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल का स्वागत होगा. देव संस्कृति में देव चादर डालकर ही सत्कार एवं अभिनंदन किया जाता है.
देव चादर देवी देवताओं के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है, सुकेत सर्व देवता कमेटी यह कामना करती है कि नई सरकार का ख्याति पूरे देश एवं विश्व में फैले तथा हिमाचल की देव संस्कृति के बारे में पूरे विश्व को पता चले. हिमाचल प्रदेश को देव भूमि के रूप में जाना जाता है यहां कई देवी-देवताओं एवं ऋषि-मुनि निवास करते हैं जोकि हिमाचल की संस्कृति का अभिन्न अंग है. यहां के लोग देवी देवताओं की आज्ञा के बिना किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करते हैं.