नाहन (सिरमौर). गरीबी से लड़ने रैंप पर उत्तरी महक शर्मा ने शिमला में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मिस ग्लोरी ऑफ़ यूनिवर्स प्रतियोगिता में भुखमरी व गरीबी के खिलाफ स्टेज पर अपनी आवाज बुलंद की. इस प्रतियोगिता में मॉडलिंग में अपना भविष्य तराश रही महक शर्मा को मिस टीन यूनिवर्स का खिताब मिला.
खिताब तक पहुंचाने के लिए निर्णायक मंडली द्वारा पूछा गया एक महत्वपूर्ण प्रश्न महक के विजेता बनने के काम आया. महक से पूछा गया था की यदि उसे यह खिताब मिल जाता है तो वह क्या करेगी. जिसपर महक ने कहा की वह भुखमरी को मिटाने के लिए काम करेगी और इसका आगाज अपने पड़ोस, अपने गांव कसबे से शुरू करेगी.
प्रदेश सरकार से भी इस और प्रभावी कदम उठाए जाने की अपील की
बता दें की इस प्रतियोगिता में 12 देशों की प्रतिभागियों को पछाड़ा कर महक ने ख़िताब हासिल किया, महक ने पांवटा साहिब पहुंचने पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पूरा मिस यूनिवर्स का ख़िताब झटकना उसका सपना है. वह भुखमरी व गरीबी मिटाने की अंतर्राष्ट्रीय मुहीम का हिस्सा बनी है और अपने होम टाउन पांवटा साहिब से इसका शुभारम्भ करेगी, महक ने प्रदेश सरकार से भी इस और प्रभावी कदम उठाए जाने की अपील की है। फिलहाल महक को 6 साउथ इंडियन मूवीज में काम करने का ऑफर मिल चुका है।