नई दिल्ली. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने मंगलवार को मुंबई के द सेंट रेगिस होटल में अपनी शादी का दूसरा ग्रैंड रिसेप्शन दिया. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड जगत और क्रिकेट जगत के तमाम सितारे मौजूद रहे. इस पार्टी में टीम इंडिया के क्रिकेटर रविंद्र अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सहवाग, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल कई और क्रिकेटर भी अमिल हुए.

अनुष्का ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ गोल्डन कलर का लहंगा-चोली पहना था, विराट ने वाईट पैंट और पिंक शर्ट और ब्लैक कोर्ट पहना था. इन दोनों को इस ड्रेस में लोगों ने काफी पसंद किया.

बॉलीवुड जगत से अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा, शाहरुख खान, कंगना रानौत, माधुरी दीक्षित नेने, कैटरीना, रणबीर कपूर, एआर रहमान, रेखा श्री देवी सहित कई नामी हस्ती मौजूद थे.
