नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने गुजरात दौरे पर एक मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाकर पीएम मोदी पर हमले बोले. लगातार दूसरी बार गुजरात पहुंचे राहुल गांधी सोमवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे. जहां से वे वडोदरा और छोटा उदयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये रवाना होंगे.
समाचार वेबसाइट ‘द वायर’ में छपी अमित शाह के बेटे की कंपनी के टर्नओवर में 16,000 गुणा हुई बढ़ोतरी वाली रिपोर्ट को आधार बनाकर राहुल गांधी ने कहा, “यह अजीब बात है. 2014 में यह कंपनी कुछ नहीं थी. मोदी जी सत्ता में आये और स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया की शुरुआत की, फिर नोटबंदी और जीएसटी का कदम उठाया, इसने छोटे कारोबारियों और किसानों को तबाह कर दिया.”
राहुल गांधी ने कहा कि जब अमित शाह की कंपनी 16,000 गुणा बढ़ गयी है तो मोदी जी खामोश हैं.
उन्होने कहा, “लेकिन इसी दौरान एक कंपनी आती है. वह 2014 में कुछ नहीं थी लेकिन कुछ महीनों में वह इतनी बड़ी हो गयी कि इस कंपनी की कीमत 50,000 रुपये से 80 करोड़ हो गयी.
मालूम हो कि राहुल गांधी के जीजा राबर्ट वाड्रा पर भी संपत्ति के बेतहाशा बढ़ने के आरोप लगे थे. भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाया था.
गुजरात में इसी साल चुनाव होनें हैं. दौरे के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सोमवार को करीब 10 जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने अमित शाह और नरेन्द्र मोदी पर टर्नओवर में बढ़ोतरी के मसले पर निशाने साधे.