धर्मशाला. शनिवार को क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र, छेब में करीब 60 लाख रुपए की लागत से बने अतिथि गृह का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने किया. इस मौके पर कांगड़ा क्षेत्र के विधायक पवन काजल भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-‘एम्स को केवल मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलना बाकी’
वहीं, इस मौके पर कॉल सिंह ठाकुर ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने मंडी में बिजली प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था तो उन्होंने कहा था कि एम्स अस्पताल का भी शिलान्यास करवा देते हैं लेकिन जे.पी नड्डा ने बोला इसका शिलान्यास बाद में करवाएंगे लेकिन आजतक न तो एम्स अस्पताल को कैबिनेट से मंजूरी मिली है और न ही इसके लिए कोई नोटिफिकेशन और बजट का प्रावधान किया गया है.