लाहौल-स्पीति. विधायक रवि ठाकुर ने लाहौल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने करीब छह करोड़ रूपये की लागत से चिनाब नदी के ऊपर बनने वाले जसरत पुल का शिलान्यास किया. इस पुल के बन जाने से जसरत गांव के लोग पुल पर वाहन भी चला सकते हैं. लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा होने से लोगों में काफी खुशी का माहौल दिख रहा है.
कई सालों का सपना हुआ पूरा
मालूम हो कि जसरत गांव लाहौल घाटी का एक मात्र ऐसा गांव बना था जो अभी तक सड़क जैसी सुविधा से वंचित था. वहीं, शिलान्यास के पत्थर पड़ते ही लोगों में एक अजीब सी खुशी देखी जा रही थी. यह लोग अभी तक अपने जरूरत के सामना,कृषि उत्पाद आदि को पीठ पर ढो कर लाने ले जाने को मजबूर थे. लेकिन अब शिलान्यस होने से गांव के लोगों को मुख्यधारा से जुड़ने की आस जागी है.
नालडा पंचायत के उपप्रधान शेर चन्द की माने तो प्रदेश के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के आशिर्वाद से लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने लाहौल-स्पीति में विकास की एक नई परिभाषा कायम की है. इसी कड़ी में जसरत पुल भी जुड़ गया है. जो विधायक रवि ठाकुर के मेहनत व ऊंची पहुंच का नतीजा है, जिससे अब जसरत पुल का सपना साकार होने जा रहा है.