चंबा. जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे चम्बा विधानसभा के दौरा पर हैं. चंबा मुख्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने शिंदे का जोरदार स्वागत किया. लेकिन उनके पहुंचने से पहले चंबा में कांग्रेस की गुटबाजी खुल कर सामने आई. प्रदेश प्रभारी के पहुंचने से पहले हर्ष महाजन के समर्थकों ने उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी की. लेकिन जब प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू के समर्थन में उनके गुट के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू की तो दोनों गुटों में कहासुनी शुरू हो गई. बाद में बात लात-घूंसो तक पहुंच गई.लेकिन जब सुशील कुमार शिंदे वहां पहुंचे तब तक मामला शांत हो चुका था.
बर्दाश्त नहीं अनुशासनहीनता
वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने भी इस विवाद पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को ऐसा न करने की नसीहत दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रही बात पार्टी में चंबा सीट के लिए हर्ष महाजन की बात तो अगर वह पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा रखेंगे तो सबसे पहले वह मेरे साथ बात करेंगे. हर्ष महाजन और मेरे विचार अलग हो सकते हैं. लेकिन जब हम एक टेबल पर एक साथ बैठते हैं तो हमारे बीच कोई भी मतभेद नहीं रहता है.
आगामी चुनाव की चर्चा
कांग्रेस प्रभारी शिंदे ने दौरे के पहले दिन सुबह जहां चुराह विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया. वहीं शाम को चंबा मुख्यालय पहुंचे. करीब तीन घंटो तक चंबा के बचत भवन में चली कार्यकर्ताओं की इस बैठक में सभी कांग्रेसी वक्ताओं ने एक सुर में आगामी चुनाव लड़ने की बात की.
संवादाताओं से भी बात की शिंदे ने
संवादाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के दौरान प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने कहाकि हम अपने घर का मामला सुलझा चुके हैं, हमारी कांग्रेस पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी और वही मिशन रिपीट भी करेगी.
चंबा के बचत भवन में प्रदेश प्रभारी को टोपी और शाल दे कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी को चंबा विधानसभा की सीट के लिए हर्ष महाजन को चुनाव में उतारने की सिफारिश की. वहीं प्रदेश में राजा वीरभद्र को फ्री हेंड दिलवाने की हाई कमान से गुजारिश भी की.
एक कहानी यह भी
चम्बा विधानसभा क्षेत्र से दो बार कांग्रेस की सीट से चुनाब लड़ चुके पवन नैय्यर ने मंच पर प्रदेश प्रभारी के सामने अपना पूरा खुमार निकल दिया. उन्होंने कहा की ब्लॉक कांग्रेस की मीटिंग में यह तय हुआ था कि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी व कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन हर्ष महाजन के नारों के इलावा किसी और के नारे नहीं लगाए जायेंगे। हमने भी तो प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में नारेबाजी की थी और साथ ही उन्होंने बताया की उन्होंने भी सबसे पहले चम्बा से हर्ष महाजन की चुनाव लड़वाने की बात कही थी.