हमीरपुर. नादौन में स्वाइन फ्लू से दूसरी मौत की ख़बर से लोगो में दहशत बढ़ गई है. स्वाइन फ्लू के मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने जिला में अलर्ट जारी कर दिया है और स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए विशेष टीम तैयार की है. स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करेगी ताकि बीमारी से निपटा जा सके.
हमीरपुर क्षेत्रीय अस्पताल की एम.एस. डा. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला में स्वाइन फ्लू से दूसरी मौत हो चुकी है और इसके चलते अब विभाग ने अलर्ट जारी किया है. उन्होने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी पूरा एहतियात बरतने के लिये कहा गया है. इसके साथ ही इलाज करते वक्त मास्क लगाकर इलाज करने का भी आदेश दिया गया है.
गौरतलब है कि पिछले महीने स्वाइन फ्लू से बडसर में एक मरीज की मौत हो गई थी. अब एक दिन पहले ही नादौन में उपचार करवा रही महिला मरीज की स्वाइन फ्लू से मौत होने से स्वाथ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है. कई नये मरीज स्वाइन फ्लू के लक्षण होने से हमीरपुर क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे है.