नई दिल्ली. बॉलीवुड के निर्देशक कारण जौहर के ऊपर इन दिनों मुश्किलों के बादल मंडरा रहे हैं. उन्हें पांच की सजा हो सकती है. करण आज कल स्टार प्लस के शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार’ को जज कर रहे हैं. लेकिन इस कार्यक्रम में कमला पसंद का विज्ञापन दिखाना करण जौहर और रोहित शेट्टी को भारी पड़ गया.
यह विज्ञापन दिखाने पर चैनल मालिकों, धर्मा प्रोडक्शन, एंडमोल प्रोडक्शन कंपनी, कमला पंसद कंपनी, करण जौहर और रोहित शेट्टी को नोटिस भेजा गया. बता दें कि यह नोटिस दिल्ली हेल्ड डिपार्टमेंट ने सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट के तहत भेजा गया है.
करण जौहर और रोहित शेट्टी दोनों ही शो के जज हैं और शो की शुरुआत में धर्मा प्रोडक्शन का भी नाम आता है, इस वजह से इन सब को नोटिस भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर यह सब जल्दी बंद नहीं कराया गया तो इसमें सबसे ज्यादा नुकसान फिल्ममेकर करण जौहर को हो सकता है क्योंकि इस एक्ट का उल्लंघन करने के लिए उन्हें दूसरी बार नोटिस भेजा गया है और इस वजह से उन्हें 5 साल की सजा और 2 हजार का जुर्माना हो सकता है. नोटिस में 10 दिन के अंदर सब से जवाब मांगा गया है और अगर 10 दिन में जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट केस दर्ज करेगा.