नई दिल्ली. तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
विराट कोहली के बिना मैच खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अभी भारत का खाता भी नहीं खुला था कि शिखर धवन पवेलियन लौट गए. धर्मशाला कि पिच पर्थ की पिच नजर आ रही थी. बल्लेबाजी करना बेहद कठिन नजर आ रहा था. श्रीलंका के तेज गेंदबाज बहुत ही उम्दा तरीके से गेंद को अंदर-बाहर दोनों ही ओर घुमा रहे थे.
तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम का खाता खोला, इस ओवर में 2 रन बने. पारी के 5वें ओवर में रोहित शर्मा (2) भी आउट हो गए. पहले 5 ओवर में ही दो विकेट गिरने से टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर दो रन था.पारी के छठे ओवर में अय्यर ने चौका लगाकर अपना खाता खोला. शुरुआती पांच ओवर में ही दो विकेट गिरने के कारण भारत की रन गति बेहद धीमी थी.
टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट खोकर 29 रन था. बाद में धोनी और कुलदीप यादव ने पारी को कुछ हद तक संभाला. दोनों ही ने भारत के स्कोर में कुछ रन जोड़कर प्रेशर से उबारने की कोशिश की. धोनी लगातार कदमों के इस्तेमाल कर रहे थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. खासकर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव काफी कॉन्फिडेंस में दिख रहे थे. धोनी ने इस मैच में अपने इंटरनेशनल करियर के 16000 रन भी पूरे कर लिए हैं. कुमार संगकारा के बाद वह ऐसे दूसरे विकेटकीपर हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.
कुलदीप यादव आठवें विकेट के रूप में 19 रन बनाने के बाद आउट हुए. उन्हें स्पिनर अकिला की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. उन्होंने एमएस धोनी के साथ मिलकर 41 रनों की पार्टनरशिप की. एक छोर को संभाले एम.एस धोनी विपरीत परिस्थितियों में जीवनभरी अर्धशतकीय पारी खेलन कर टीम इंडिया को उसके न्यूनतम स्कोर से पार कराया बल्कि इसे 100 रन के पार भी पहुंचा दिया. धोनी आखिरी विकेट के रूप में 65 रन बनाने के बाद आउट हुए. इसी के साथ पहली पारी में भारत की पूरी टीम 38.2 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका के सामने जीत के लिए 113 रन बनाने का आसान सा लक्ष्य है.
दूसरी पारी में 113 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 3 विकेट खोकर महज 20 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल मैन ऑफ द मैच रहे. इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.