इंदौरा(कांगड़ा). कृष्णा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा इंदौरा के मिनर्वा इंस्टिट्यूट में तकनीकी-व्यवसायिक संबंधित कोर्सेज करवाए जाएंगे. कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए स्क्रीनिंग और काउंसलिंग शुरु कर दी है. संस्थान के अध्यक्ष जे.एस.पटियाल और वित्त सचिव गुलशन पटियाल ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम स्किल इंडिया के तत्वावधान में विभिन्न व्यवसायों से संबंधित स्किल डेवेल्पमेंट कोर्सेज करवाए जाएंगे. जिसके प्रथम चरण में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत 120 बच्चों को मौका मिलेगा.
यह कोर्सेज चार महीने के केंद्र सरकार द्वारा बेरोजगारी को दूर करने के लिए मुफ्त में चलाए जा रहे हैं. खास बात यह है कि यहां कोर्स करने वाले बच्चों को नौकरी दिलवाना भी कॉलेज प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां रबड़ उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त शीघ्र ही विभिन्न व्यवसायों से संबंधित कोर्सेज केंद्र सरकार की नीतियों के अनुरूप पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे.