कांगड़ा(इंदौरा). प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुड़ाबढ़ में डॉ अमरजीत सिंह की अध्य्क्षता में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया. इस मौके पर डॉ नरिंदर पाल ने बताया के कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हम पहली ही स्टेज में डॉक्टर की सलाह से मेडिकल चेकअप करवा लें ताकि समय रहते इसका सही इलाज हो सके.
अशोक कुमार ने बताया के शरीर मे कहीं भी कोई गिल्टी हो तो उसका भी इलाज करवाना जरूरी है. सरकार की ओर से कैंसर का इलाज करने वाली संस्था के लिये कुछ आर्थिक सहायता का प्रबंध किया गया है. गुरजीश कौर ने औरतों की छाती ओर गुप्त अंगों के केंसर के बारे में औरतों को जागरूक किया. इस मौके पर कई डॉक्टर और दूसरे स्टाफ मौजूद थे.