नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय सीरीज़ में करारी शिकस्त देने के बाद टी20 सीरीज़ में भी बढ़िया शुरुआत की है. रांची में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया.
भारतीय गेंदबाज़ों ने विराट कोहली के फ़ैसले को सही साबित करते हुए लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा. मैच के पहले ही ओवर की पांचवी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद ऐसा लगा कि एरोन फिंच और मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज़ी से रन जुटा रहे हैं, ख़ासकर फिंच तेज़ी से रन बना रहे थे. लेकिन सातवें ओवर में मैक्सवेल को चहल ने बुमराह के हाथो कैच कराया. चहल मैक्सवेल के लिए लगातार घातक साबित हो रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इस भारत दौरे पर चार बार मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखाई.
इसके बाद बारी थी चाइनामैन कुलदीप यादव की. लय में दिख रहे फिंच को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया. फिंच जैसे ही स्वीप शॉट मारने के लिए पोज़िशन में आए, कुलदीप ने गेंद थोड़ी आगे रखी और गति भी तेज़ कर दी. कुलदीप की इस चतुराई से फिंच चकमा खा गए और गेंद जाकर उनके स्टंप से टकरा गई.
इसके बाद तो कोई भी ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजों को सहजता से नही खेल पाया. स्पिनर हों या तेज़ गेंदबाज़, ऑस्ट्रेलिया पर लगातार भारतीय गेंदबाज़ शिकंजा कसे रहे और खुलकर नहीं खेलने दिया. लेकिन जब 19वां ओवर चल रहा था तब बारिश ने खलल डाल दिया. भारत की बेहतरीन गेंदबाज़ी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया ने खेल रोके जाने तक 18.4 ओवर में महज़ एक छक्का ही लगाया था.
जब बारिश आई उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.4 ओवर में 8 विकेट पर महज़ 118 रन ही बना पाई थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच(42) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका. वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए. उनके अलावा कुलदीप, चहल, पंड्या और बुमराह को एक-एक सफ़लता हाथ लगी.
वहीं बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से आधे से ज़्यादा ओवर काटने पड़े. भारत को अब 6 ओवर में 48 रन का नया लक्ष्य मिला. जिसे भारत ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि मैच के अंत मे थोड़ा रोमांच बना, जब 6 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे. लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली के चौके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के सपने पर पानी फेर दिया.
एकदिवसीय श्रृंखला हराने के बाद भारत ने 3 टी20 मैच की सीरीज़ में भी अब 1-0 की बढ़त बना ली है.